काबुल, 02 दिसंबर (वार्ता) अफगानिस्तान में गत मार्च से अब तक एड्स के लगभग 200 मामले सामने आए हैं।
टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्थानीय कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से देश में एड्स के लगभग 200 मामले सामने आए हैं।
अफगानिस्तान में कैलेंडर वर्ष 21 मार्च से शुरू होता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमरखिल ने बताया कि इस वर्ष दर्ज किए गए 200 सकारात्मक मामलों की वजह कुछ क्षेत्रों में उपचार केंद्रों की कमी थी, लेकिन सभी पंजीकृत मरीजों को देखभाल मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एचआईवी और एड्स में विशेषज्ञता वाले आठ उपचार केंद्र और 61 डायग्नोस्टिक केंद्र संचालित हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 2023 में दुनिया भर में लगभग 3.99 करोड़ लोग एचआईवी/एड्स से पीड़ित थे और लगभग 630,000 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई और लगभग 13 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हुए।