रक्षाबंधन पर सावन सोमवार श्रावण पूर्णिमा का संयोग

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन आज, आज बस स्टैंड में मुसाफिरों की लगी भीड़, भाइयों के घर पहुंच रही बहनें

सिंगरौली :भाई-बहन के पवित्र प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन कल दिन सोमवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन के इस पवित्र प्रेम को लेकर बहनों में भारी उत्साह है। दूर-दराज से बहने भाई के घरों के लिए रवाना हो रही हैं।गौरतलब है कि कल दिन सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। इस त्योहार के संबंध में ज्योतिषविद् पंडित डॉ. एनपी मिश्र महाप्रबंधक शिवधाम मंदिर बैढ़न के अनुसार रक्षाबंधन भारतीय संस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण त्योहार है। जिसे भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। जबकि भाई अपनी बहनों को उपहार देकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रा रहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है। इधर त्योहार रक्षाबंधन को लेकर युवतियों एवं महिलाओं में खासा उत्साह है। बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बंाधने के लिए उत्साहित हैं और वही नगर से लेकर कस्बों में रक्षाबंधन के गीत सुनाई दे रहे हैं। साथ ही दुकानों में राखियां सजी हुई हैं।

10 रूपये से लेकर 300 रूपये तक की राखियां बैढ़न, नवानगर, जयंत, विंध्यनगर, मोरवा, सरई, माड़ा, चितरंगी, देवसर, निवास, महुआगांव, नवजीवन बिहार, निगरी सहित बगदरा अन्य कस्बों में दुकाने सजी हैं और दुकानदार सस्ती से लेकर महंगे रेशम की डोर बेच रहे हैं। इधर त्योहार को लेकर फलों के दाम में भी वृद्धि हो गई है। सेब, केला के कीमत में 10 से 20 रूपये की बढ़ोत्तरी है। वही मिठाई के दुकानों में भी मिलावट का कारोबार खूब फलफूल रहा है। चर्चा है कि खाद्य औषधि निरीक्षक कार्रवाई के नाम पर पिछले माह खानपूर्ति कर वाहवाही लूटा था। जबकि इस महीने ैत्योहार के सीजन में कोई बड़ी कार्रवाई नही किया है। जिसके चलते मिलावटी मिठाइयां खूब बिक रही हैं। मावा से लेकर मिलावटी दूध का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। फिर भी खाद्य देवसर अमले की नजर इन मिलावटखोरों पर नही पड़ रही है। जबकि कलेक्टर मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
आज अंतिम सावन सोमवार को 5 शुभ संयोग
अवधूत भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन अब अपने समापन की ओर है। सबसे अच्छी बात ये है कि श्रावण मास का समापन सोमवार के दिन हो रहा है। जो व्रत की दृष्टि से बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह इस साल का अंतिम सावन सोमवार व्रत होगा। अंतिम सावन सोमवार के दिन 5 शुभ संयोग बन रहे हैं। वैसे तो आप पूरे साल कभी भी शिव पूजा कर सकते हैं। लेकिन सावन सोमवार आपको बार-बार नहीं मिलेगा। अंतिम सावन सोमवार पर आप व्रत और शिव पूजा करके भगवान भोलेनोथ का आशीर्वाद प्राप्त कर लें। वरना इस मौके को चूक गए तो फिर आपको 1 साल तक इंतजार करना होगा। चितरंगी के बरहट निवासी पुरोहित पंडित मटुक तिवारी बतातें हैं कि अंतिम सावन सोमवार कब है। अंतिम सावन सोमवार पर कौन से 5 शुभ संयोग बन रहे हैं।
1:32 से लेकर रात्रि 8:13 तक रहेगा श्रेष्ठ मुहूर्त: एनपी
महाप्रबंधक शिवधाम मंदिर बैढ़न के ज्योतिषविद् पंडित डॉ. एनपी मिश्र अनुसारइस साल 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो जाएगा। जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा। पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1:32 से लेकर रात्रि 8:13 तक श्रेष्ठ रहेगा। रात्रि 8:14 से पंचक प्रारंभ हो जाएगा। पंचक में भी रक्षाबंधन श्रेष्ठ नहीं माना जाता है।

Next Post

बसंत बिहार कॉलोनी पीएम आवास में चोरों का धावा

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छ: आवासों के टूटे ताले, बाईक भी पार सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास में बीती रात में आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाते हुये अज्ञात चोरों ने बाईक समेत अन्य सामग्री […]

You May Like

मनोरंजन