बसंत बिहार कॉलोनी पीएम आवास में चोरों का धावा

छ: आवासों के टूटे ताले, बाईक भी पार

सिंगरौली : कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास में बीती रात में आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाते हुये अज्ञात चोरों ने बाईक समेत अन्य सामग्री पार कर दिये । वही कोतवाली पुलिस उक्त घटना के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है।जानकारी के अनुसार शनिवार एवं रविवार की रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बसंत बिहार कॉलोनी देवरा के सूने प्रधानमंत्री आवास में धावा बोलते देते हुये आधा दर्जन आवासों को निशाना बनाया है।

जानकारी के मुताबिक पीएक आवास देवरा के नागेश्वर जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, सिकेन्द्र अली, मुनेन्द्र द्विवेदी के क्रमश: आवास क्रमांक 16/3,16/5, 16/6, 15/15 सहित अन्य आवास में ताला तोड़कर सामग्री पार कर गए। वही लखविन्दर सिंह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल रखे थे। उसे भी पार कर दिया है। कोतवाली पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बावजूद चोरी की घटना से अंजान बन गई है। इधर पीएम आवास के हितग्राहियों के आने के बाद ही सामग्रियों के चोरी होने का पता चल पाएगा।

Next Post

नगर निगम के बलियरी मार्ग पैदल चलने लायक भी नही

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सड़क ताल-तलैयां के तब्दील, राहगीर भी परेशान, वार्ड पार्षद भी कई बार ननि अधिकारियों का भी करा चुके हैं ध्यान आकृष्ट सिंगरौली :नगर निगम वार्ड क्रमांक 41 बलियरी से टाकिज की ओर जाने वाले तिराहा की सड़क […]

You May Like

मनोरंजन