सुदेवा और डीएफसी की आसान जीत

नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली एफसी ने वाटिका फुटबाल क्लब को 3-0 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सुदेवा एफसी ने फ्रेंड्स यूनाइटेड क्लब को 5-1 से परास्त किया।

आज यहां अंबेडकर स्टेडियम में खेले गये मुकाबलों में विजेता टीमों ने एक जीत और एक एक ड्रॉ के साथ चार-चार अंक जुटाए हैं। दिल्ली एफसी के लिए सैमसन कीशिंग, मैन ऑफ द मैच आरिस खान और अबेल्सन जैची ने गोल किये। सुदेवा दिल्ली की जीत का आकर्षण एजाज अहमद के दो दर्शनीय गोल रहे।

पहली प्रीमियर लीग की विजेता वाटिका एफसी एक बार फिर अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाई। हालांकि 19वें मिनट में सैमसन द्वारा किये गोल के बाद लगभग साठ मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई लेकिन दो मिनट में दो गोल जमा कर विजेता टीम ने परीणाम को एकतरफा कर दिया।

सुदेवा दिल्ली और फ्रेंड्स यूनाइटेड का मैच उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन युवा शक्ति के सामने अनुभव को कठिन समय गुजारना पड़ा। फ्रैंड्स यूनाइटेड के मयंक देसवाल को रेफरी राहुल कुमार गुप्ता ने फाउल प्ले के लिए लाल कार्ड दिखाया। बाकी समय फ्रेंड्स यूनाइटेड को दस खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। विजेता टीम के लिए एजाज अहमद ने दो दर्शनीय गोल बनाए। तीसरा गोल मैन ऑफ द मैच कामजिंस तौत्थांग ने किया। चौथा गोल सिनाम माइकल सिंहने पेनल्टी पर बनाया। लंबी सीटी से कुछ पहले सांखिल डारपोल ने स्कोर 5-1 कर दिया।

बुधवार तीन अक्टूबर को को यूनाइटेड भारत का वायुसेना से और नेशनल यूनाइटेड का हिंदुस्तान एफसी से मुकाबला होगा।

Next Post

पार्थ माने ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीता दोहरा स्वर्ण पदक

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लीमा (वार्ता) पार्थ राकेश माने ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सोमवार को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) […]

You May Like