पुलिस ने ब्राउन शुगर (स्मैक)के साथ दो को पकड़ा 

आरोपियों की कब्जे से 9.14 ब्राउन शुगर जब्त

नवभारत न्यूज

रतलाम। नामली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी फरार हुआ है। पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। इसके साथ ही दो मोबाइल और 800 रूपए मिले हैं। जब्त की गई सामग्री तकरीबन 42 हजार 800 की है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि नामली पुलिस थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोनू पिता मुकेश रेगा जाति तैली उम्र 24 वर्ष निवासी सेमलिया रोड़ नामली एवं आरोपी चरणसिंह पिता रघुवीरसिंह चौहान जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी स्टेशन रोड नामली को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 9.14 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) मिली। दोनों आरोपियों से पूछताछ में उक्त ब्राऊन शुगर भेरुसिंह निवासी सैलाना जिला रतलाम से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं. 320/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया हैं। मामले में फरार आरोपी भेरुसिंह निवासी सैलाना की तलाश की जा रही हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका: आरोपी को गिरफ्तार करने में विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक रायसिंह रावत, सचिन डावर, के.के. पटेल, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र जगताप, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, हिमांशु भार्गव, आरक्षक कुणाल रावत, गोपाल मदारिया, शिवराम मोर्य, कुलदीप व्यास, शांतिलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

पूर्वी ट्यूनीशिया में नाव में लगी आग,14 मछुआरों को बचाया गया

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ट्यूनिस, 29 जुलाई (वार्ता) ट्यूनीशिया के समुद्री सुरक्षा इकाइयों ने देश के पूर्वी तटीय प्रांत मोनास्टिर के पास 14 मछुआरों को बचाया, जिनकी नाव में आग लग गई थी। ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (टीएपी) ने रविवार को अपनी […]

You May Like

मनोरंजन