जम्मू 26 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने सोमवार को पहले चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 40 स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किये।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 01 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हो रहा है। वोटों की गिनती 04 अक्टूबर को होनी है।
राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी मुख्यालय अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार, स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, जी कृष्ण रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जय राम ठाकुर, डॉ जितेंद्र सिंह, योगी आदित्यनाथ, भजन लाल शर्मा, राम माधव, तरूण चुघ , आशीष सूद, जुगल किशोर शर्मा, गुलाम अली खटाना, डॉ नरिंदर सिंह, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, जनरल वी के सिंह (सेवानिवृत्त), रविंदर रैना, अशोक कौल, डॉ निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता, सुनील शर्मा, देवेंद्र सिंह राणा, सुखनंदन चौधरी, शाम लाल शर्मा, त्रिलोक जम्वाल (हिमाचल प्रदेश), अरुणप्रभात सिंह, नीलम लंगेह, रणजोध सिंह नलवा, सरबजीत सिंह जोहल, धनंतर सिंह कोटवाल, संगीता भगत, हाजी जावेद जरगर, सोफी यूसुफ, मोहम्मद अनवर खान और संजीता डोगरा शामिल हैं।
इससे पहले भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
पहली सूची में 15 उम्मीदवार शामिल हैं और बाद में जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों से विभिन्न समुदायों तथा जातियों को प्रतिनिधित्व देने के लिए कोकरनाग सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी की।