अंधगति से दौड़ते डंपर ने पितृ पर्वत के पास बाइक सवार भाइयों को रौंदा
इंदौर। सोनगिर गांव के दो सगे भाइयों की देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों भाई दोस्त की बारात से लौट रहे थे। पितृ पर्वत के पास तेज रफ्तार और बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांधी नगर पुलिस ने बताया कि हादसे में थाना क्षेत्र की सोनगिर कालोनी में रहने वाले 32 वर्षीय राहुल और 28 विनोद दिनों ही जम्बूड़ी हप्सी गांव में रहने वाले एक दोस्त की बारात में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी पितृ पर्वत के सामने अंधगति से आ रहे डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर इतनी तेज था कि चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका और सीधा बाइक सवार भाइयों पर चढ़ गया। पुलिस ने दिनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज डंपर चालक की तलाश शुरू की।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस हादसे में राहुल और विनोद की मौत से उनके परिवार पर गहरा संकट टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शादीशुदा थे और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बड़े भाई राहुल के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि विनोद का विवाह हाल ही में हुआ था। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।