चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर नहीं थम रही वारदातें
भोपाल, 23 नवंबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर मोबाइल और सामान चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर मोबाइल और पर्स चोरी की कुल 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं. सभी मामलों में बदमाशों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं. जानकारी के अनुसार मैनपुर उत्तर प्रदेश निवासी क्षितिज गुप्ता (19) मंगला एक्सप्रेस में नासिक से आगरा की यात्रा कर रहे थे. भोपाल रेलवे स्टेशन पर किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया. इसी प्रकार हमीरपुर उत्तर प्रदेश निवासी अतुल कुमार दक्षिण एक्सप्रेस में सिकंदराबाद से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की यात्र कर रहे थे. इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया. हरदोई निवासी नितीश मिश्रा खंडवा से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे. भोपाल स्टेशन पर उनका मोबाइल चोरी हो गया. इधर अमरावती निवासी सतीश अपनी पत्नी के साथ अंबेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस में इंदौर से नागपुर की यात्रा कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उनकी पत्नी का पर्स चोरी कर लिया. चोरी गए पर्स में 15 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल फोन और 7 हजार रुपये नकदी समेत करीब 22 हजार का सामान रखा था. इधर पिपरिया निवासी राहुल राय पंचवेली एक्सप्रेस में भोपाल से बैतूल की यात्रा कर रहे थे, तभी किसी ने उनकी जेब में रखा 33 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया.
मुसाफिर खाने में युवक का मोबाइल चोरी
पन्ना निवासी विनोद कुमार चतुर्वेदी खजुराहो से भोपाल आए थे. ट्रेन से उतरने के बाद वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर बने मुसाफिर खाने के हाल में जाकर बैठ गए. कुछ देर बाद उन्हें नींद लग गई. तड़के करीब साढ़े चार बजे नींद खुली तो बगल में रखा उनका मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है.
भीड़ के दौरान जेब से निकाला मोबाइल
भोपाल निवासी राजकुमार सिंह अपने रिश्तेदारों को गोंडवाना एक्सप्रेस में बिठाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. प्लेटफार्म क्रमांक दो पर भीड़भाड़ी के दौरान किसी ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार भोपाल निवासी अंकुर सोनी सांची जाने के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ओवर ब्रिज पर दोस्त का इंतजार करते समय उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पाइंट पर लगा दिया. कुछ देर बाद देखा तो मोबाइल गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है.