प्राइम वीडियो ने ज़ाकिर खान के शो देलूलू एक्सप्रेस का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ किया

मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो ने आज ज़ाकिर खान के अपकमिंग स्टैंड-अप स्पेशल देलूलू एक्सप्रेस का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है।

ज़ाकिर खान अपने अनोखे अंदाज़ में देलूलू एक्सप्रेस के साथ हंसी का धमाका लेकर आ रहे हैं। ओएमएल के प्रोडक्शन में बना यह शो 27 मार्च से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में एक्सक्लूसिव स्ट्रीम होगा।इस स्टैंड-अप स्पेशल में जाकिर अपने नौकरी तलाशने के दिनों की मज़ेदार कहानियां, एक यादगार ट्रेन जर्नी, ऑफिस में अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से टकराव और प्यार से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाने वाले हैं। उनकी बिंदास और रिलेटेबल कहानियों के साथ यह शो हंसी का जबरदस्त डोज़ देने का वादा करता है। देलूलू एक्सप्रेस में ज़ाकिर की स्लैपस्टिक कॉमेडी और बेबाक अंदाज़ आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ज़ाकिर खान के लिए देलूलू एक्सप्रेस सिर्फ एक स्टैंड-अप स्पेशल नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी का खास हिस्सा है। उन्होंने कहा,ये सेट मेरी ज़िंदगी के कुछ सबसे मज़ेदार और यादगार लम्हों से जुड़ा है। इन्हीं लम्हों ने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं। मुझे रोजमर्रा की टेंशन में भी हंसी ढूंढने का मज़ा आता है, और मैं अपने ऑडियंस का दिल से शुक्रगुजार हूं, जो मेरे काम को इतना प्यार देते हैं।कॉमिकस्तान, तथास्तु और मन पसंद को लोगों ने जिस तरह से पसंद किया, उसने मुझे और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का जोश दिया। प्राइम वीडियो की वजह से मेरी कॉमेडी 240 से ज्यादा देशों तक पहुंची, जो कुछ साल पहले मैंने सोचा भी नहीं था। अब मैं बेसब्री से देलूलू एक्सप्रेस लेकर आ रहा हूं।इसमें हंसी भी है, इमोशन भी और ढेर सारी मस्तियां भी। ये शो हर किसी को अपना लगेगा।

Next Post

आरबीआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के लिए संशोधित दिशानिर्देश किया जारी

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हितधारकों से मिले फीडबैक के आधार पर मौजूदा प्रावधानों की व्यापक समीक्षा के बाद प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) के लिए संशोधित दिशानिर्देश आज जारी किए। आरबीआई ने बताया कि ये […]

You May Like

मनोरंजन