जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत बूढी खेरमाई गेट के पास शनिवार रात्रि बदमाश ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि तौफिक खान पिता पिता स्व. रियाज 22 वर्ष निवासी तालिब शाह चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को रात्रि मेें चारखंबा में एबीसी मोबाईल दुकान के पास बूढी खेरमाई गेट के पास इरफान पहुंचा और पुरानी रंजिश पर उस पर चाकू से अचानक वार कर दिए। हमले में तौफीक चाकू को चोटें आ गई इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। बाद में घायल हो उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।