युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

बूढी खेरमाई गेट के पास वारदात
 जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत  बूढी खेरमाई गेट के पास शनिवार रात्रि बदमाश ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि तौफिक खान पिता  पिता स्व. रियाज 22 वर्ष निवासी तालिब शाह चौक  ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को रात्रि मेें चारखंबा में एबीसी मोबाईल दुकान के पास बूढी खेरमाई गेट के पास इरफान पहुंचा और पुरानी रंजिश पर उस पर चाकू से अचानक वार कर दिए। हमले में तौफीक चाकू को चोटें आ गई इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। बाद में घायल हो उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग पर दर्ज हुई एफआईआर

Sun Jan 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धमकाकर कर रहे थे 50 हजार की डिमांड जबलपुर: फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग सिहोरा थाना अंतर्गत कंकाली मोहल्ला निवासी  युवक को धमकाते हुए 50 हजार रूपए की डिमांड कर प्रताडि़त कर रही थी। जिससे तंग आकर […]

You May Like

मनोरंजन