ग्वालियर में फिल्माई जायेगी फिल्म जनादेश

स्थानीय कलाकारों के साथ होगी शूटिंग, अहम किरदार में होगी जान्हवी कपूर
ग्वालियर: प्रकाश झा की आने वाली फिल्म में ग्वालियर नजर आयेगा। 3 महीने के बाद शहरवासियों के लिये खास रहने वाले है। उन्हें एक के बाद एक मनोरंजन भरा रहेगा। इसकी शुरूआत 6 अक्टूबर को इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के साथ होगी। 14 साल के बाद ग्वालियर को मिले अंर्तराष्ट्रीय मैच की तैयारियों बड़े स्तर पर की जा रही हे। इसके बाद मुंबई से अपनी टीम के साथ फिल्म निर्माता प्रकाश नवम्बर से अपनी फिल्म की शूटिंग के लिये आने वाले है। यह ऐसी फिल्म रहेगी। जिसमें शहर के 15-60 वर्ष के कलाकारों को काम करन का मौका मिलेगा। फिल्म की शूटिंग से पूर्व अक्टूबर में प्रकाश झा ग्वालियर आयेंगे।

रिवॉल्वर रानी के बाद इस फिल्म के शीन खुल जगहों पर शूट किये जायेंगे। इसके बाद नवम्बर से दिसम्बर के बीच होने वाले 100वें तानसेन समारोह और ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियां शुरू हो जायेंगी। संस्कृति विभाग के उस्ताद अलादुद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी ने हजीरा परिसर में होने वाले 100वें तानसेन समारोह के लिये अभी कलाकारों की सूची बनाना शुरू कर दी है। इसमें से कुछ कलाकारों के नाम भी फायनल कर दिये गये है।पहली बार शहर के कलाकारों को किसी बड़े फिल्म निर्माता की उनके ही शहर में वर्कशॉप मिलेगी। हालांकि इस वर्कशॉप की अवधि 3-4 दिन की रहेगी। इसमें फिल्म निर्माता प्रकाश झा उन्हें भीड़ का हिस्सा बनते समय खड़े होने का तरीका, फेस एक्सप्रेशन और राजनीतिक झंडे को डायलॉग डिलीवर होते समय ऊपर उठाने और नीचे रखने तक के बारे में समझायेंगे। फिल्म मी पटकथा राजनीति पर आधारित रहेगी। इसलिये चुने गये कलाकार पार्टी के कार्यकर्त्ता की भूमिका में होंगे।

फिल्म की अभिनेत्री जान्हवी कपूर बतायी गयी है जबकि मुख्य अभिनेता की भूमिका में नवोदित कलाकार नजर आयेंगे। दोनों नामों की पूरी तरह से प्रकाश झा आने के बाद कलाकारों नाम सामने आयेंगे। फिल्म का हिस्सा बनने वाले शहर के कलाकारों से 2-3 मिनट वीडियो कॉल किये गये है। जिनका चुनाव किया जायेगा। उनकी प्रकाश झा वर्कशॉप लेंगे और अभिनय के तरीके सिखायेंगे। शहर के होटल्स खाली रोड, ग्वालियर जेल और 2 निजी यूनीवर्सिटी में होनी है। कहानी का आधार राजनैतिक प्रेम रहेगा। फिल्म का बड़ा सीन ग्वालियर में फिल्माया जायेगा। जो जगह की कमी होने की वजह से झांसी शिफ्ट किया जायेगा। स्थानीय टीम के मुताबिक इस सीन के लिय एक बड़ा मैदान रखना था। जिस पर आगे की ओर हैलीपेड की तरफ पीछे की तरफ पुलिस थाना रखना था। शहर में ऐसी कोई लोकेशन नहीं मिली सीन 15 हजार कलाकारों के बीच शूट होना है।

Next Post

क्षत्रिय महासभा का दशहरा चल समारोह 12 अक्टूबर को

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: मुकेश सिंह तोमर, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का दशहरा चल समारोह 12 अक्टूबर को ग्वालियर […]

You May Like