जबलपुर:लार्डगंज थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए रूपए की मांग पूरी न होने पर बदमाशोंं ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके अलावा कार में तोडफ़ोड़ कर दी।
पुलिस के मुताबिक प्रशांत मिश्रा 26 वर्ष निवासी शताब्दीपुरम जेडीए बिल्डिंग, यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आशुतोष सिंह केा अच्छे से जानता है। रात लगभग 1-30 बजे वह खाना खाने के लिये तीन पत्ती जा रहा था.
जैसे बिल्डिंग के नीचे आया आशुतोष एवं आशुतोष के साथ 2 लडके जिन्हें वह नहीं जानता है मिले आशुतोष सिंह उससे शराब पीने के लये पैसों की मांग करने लगा उसने मना कियाा तो विाद करने लगे। आशुतोष सिंह ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी। कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 5753 में तोडफ़ोड़ कर भाग गए।