जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत तमरहाई मेें बेखौफ बदमाशों ने दिनहाड़े एक युवक को चाकुओं से गोद दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक दीक्षितपुरा निवासी शुभम् अवस्थाी 30 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तमरहाई में नरेश ठाकुर अन्य ने उस पर चाकू से हमला किया है। हमले के बाद आरोपित भाग निकले। खून से लपथपथ युवक को बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है