पंचांग 13 मार्च 2024:-
रा.मि. 23 संवत् 2080 फाल्गुन शुक्ल तृतीया बुधवासरे दिन 8/4, अश्विनी नक्षत्रे रात 10/44, ब्रह्म योगे प्रात: 7/53 तदुपरि ऐन्द्र योगे रातअंत 5/9, गर करणे सू.उ. 6/6 सू.अ. 5/54, चन्द्रचार मेष, पर्व-वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, शु.रा. 1,3,4,7,8,11 अ.रा. 2,5,6,9,10,12 शुभांक- 3,5,9.
——————————————————
आज जिनका जन्म दिन है- बुधवार 13 मार्च 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक जीवन सुखमय तथा आनन्दमय रहेगा. अध्ययन में आशातीत सफलता यात्रा होगी. आर्थिक संसाधनों में सुधार होगा. पारिवारिक समस्याओं से कष्ट होगा. वर्ष के मध्य में राजनीति के क्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. लाभदायक समाचार प्राप्त होगा. वर्ष के अन्त में मान सम्मान के प्रति सचेत रहें. आर्थिक लाभ होगा.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम के बाद आंशिक लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. अध्ययन के क्षेत्र में आकस्मिक यात्रा होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक लाभ होगा.मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को मानसम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को राजनीतिक मित्र के द्वारा परिवर्तन होगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को सुख रहेगा.
——————————————————
आज का भविष्य- बुधवार 13 मार्च 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वाभाव से अच्छा सुन्दर, हष्टपुष्ट तथा सुशील तथा मिलनसार होगा. मन भावुक तथा कोमल होगा. कम बोलेगा, तथा जोभी बात बोलेगा, वह बुद्धिमानी से परिपूर्ण होगी. पिता का भक्त होगा.
मेष- प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, विवादास्पद मामले सुलझ सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कार्यो में आकस्मिक गति आयेगी. मन में प्रसन्नता रहेगी.
वृषभ- दूसरों के मामले में दखल से बचें. अटके कार्य पूराकरने में मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान आदि की चिन्ता दूर होगीं सुखदकार्यो में लाभ प्राप्त होगा.
मिथुन- भाग्यवर्धक अवसर मिलेंगे. दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. परिश्रम अधिक करना होगा. कुछ मानसिक चिन्ता रहेगी. आप जिन पर भरोसा कर रहे हैं, वे आपका विरोध करेंगे.
कर्क- खानपान रहन सहन में अनियमितता रहेगी. उदर विकार आदि से कष्ट होगा. समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें.
सिंह- आपके सरल स्वाभाव का लोग फायदा उठायेंगे. व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.
कन्या- आपका कठोर व्यवहार घर में कलह का कारण बन सकता है. नई योजना लाभकारी रहेगी. आकस्मिक अतिथि वृषभमन होगा. पार्टनरशिप में सतर्कता बांछनीय.
तुला- अधूरी योजना फिर से शुरू कर सकते हैं. बुजुर्गो के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा. मातृपक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. कार्यो मे सफलता मिलेगी. संयम से काम लें.
वृश्चिक- पारिवारिक आयोजन लाभकारी हो सकते है. आकस्मिक लाभ की सूचना मिलेगी. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता प्राप्त होगी.
धनु- अपने कार्य को वरीयता से निपटाने का प्रयास करें, अन्यथा परेशानियां सामने आयेंगी. वरिष्ठ लोगों के संपर्क से लाभ होगा. भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा.
मकर- वैभव के सामान पर बड़े खर्च की संभावना है. स्वजनों के सहयोग से आर्थिक कार्य पूर्ण होगा. मनोरंजन उत्साह बढ़ेगा. मेहनत अधिक करना पड़ेगी.
कुम्भ- नए कार्य की शुरूआत और कानूनी मामलों में सबकी सलाह से वृषभे बढ़े, सफलता मिलेगी.आकस्मिक प्रवास हो सकता है.
मीन- धार्मिक कार्यो में व्यस्तता रहेगी. नये संपर्को का लाभ मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलगी. श्रेष्ठजनों से कामकाज बनने का योग है.
——————————————————
व्यापार-भविष्य:
फाल्गुन शुक्ल तृतीया को अश्विनी नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड़, रूई, शक्कर, कपास,जूट, पाट, बारदाना, सन, हैसियन,सोना, चांदी, के भाव में उठाल आयेगा. भाग्यांक 4110 है.