हताशा और निराशा भरा रहा मोदी का भाषण : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में दिये गये भाषण को हताशा और निराशा से भरा बताया और कहा कि डेढ़ घंटे के संबोधन में उन्होंने सिर्फ कांग्रेस को निशाना बनाया है।

श्री मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अपने काम को गिनाने के लिए कुछ नहीं था इसलिए वह सिर्फ कांग्रेस को ही भला बुरा कहते रहे हैं। उनके निशाने पर पूरे भाषण के दौरान सिर्फ कांग्रेस ही रही और अपने काम को लेकर जो संदेश उन्हें देना चाहिए था वह नहीं दे पाये और उनका भाषण निराशा तथा हताशा से भरा रहा है।

श्री तिवारी ने कहा “आज सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हताशा और कुंठा से भरा हुआ था, मैं उससे बहुत निराश हूं। ऐसा लगता है प्रधानमंत्री के पास अब देश को देने के लिए कोई संदेश ही नहीं बचा और वे अपनी सरकार के काम से बेहद निराश हैं। श्री मोदी खुद देश के लिए क्या करेंगे- ये नहीं बताया। वे अपने पूरे भाषण में सिर्फ कांग्रेस की बात करते रहे।”

श्री रमेश ने कहा “संसद में श्री मोदी के 90 मिनट का भाषण एक ‘चुनावी भाषण’ था। उन्होंने सिर्फ इतिहास को तोड़-मरोड़कर कांग्रेस को निशाना बनाया और बदनाम करने की कोशिश की। श्री मोदी ने सदन के अंदर 90 मिनट सिर्फ झूठ बोला है।”

Next Post

जल्द पूरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमाणन की प्रक्रिया

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारत का प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के बाद पूरी तरह तैयार है और परिचालन से पहले अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) परीक्षण के परिणामों का […]

You May Like