तांडव मचा घर में घुसा ट्रक , दीवार टूटी, मलबे में दबा युवक 

 

कुण्डम रोड पिपरिया में हादसा

 

जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत कुण्डम रोड पिपरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तांडव मचाया। हादसे से अफरा तफरी मच गई और अनियंत्रित ट्रक एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया, मलबे में युवक दब गया जिसे गंभीर चोटे आ गई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि अमन यादव

निवासी सरकारी स्कूल के बाजू से कुण्डम रोड पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था तभी तेज आवाज आयी और कमरे की दीवार टूटकर उसके ऊपर गिर गयी जैसे तेसे वे दीवार के नीचे से निकलकर बाहर आया तो देखा ट्रक क्र. एमपी 20 जेडएफ 8733  घर की दीवार तोड़ते हुऐ अंदर घुस गया था।

 

लोडिंग को भी ठोंका, ट्रक का कंडेक्टर भी घायल-

ट्रक ने सोनू यादव की महेन्द्रा मेक्समो लोडिंग गाडी क्रमांक एमपी 20 एलए 3771 को भी टक्कर मारा था। ट्रक क्र. एमपी 20 जेडएफ 8733 के कंडेक्टर मोह. सारिक को भी दोनो पैरो में चोटें आई।

नशे धुत था चालक

जांच में यह बात सामने आई कि ट्रक का चालक मोह. फिरोज खान शराब के नशे में ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक जबलपुर तरफ से चलाकर लाया और महिन्द्रा मेक्सिमो को टक्कर मारकर घर में घुसा दिया था

Next Post

प्लैन क्रैश : हवा में धुआं देख दहल उठे लोग, पायलट ने बड़ी आबादी को जनहानि से बचाया

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर और शिवपुरी के सीमावर्ती इलाके में आज शाम एयरफोर्स का मिराज विमान क्रैश होने से पहले पायलट ने अपने आप को बचाने के लिए ग्लाइडर की मदद से छलांग लगाईं. हादसे में पायलट घायल तो […]

You May Like

मनोरंजन