मेरिट वाले छात्र सम्मानित, परिश्रम वही सफल होगा जो सही दिशा में किया जाएगा

सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के विद्यार्थियों ने बुधवार को कलेक्टर बालागुरू तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन से भेंट की. कलेक्टर एवं सीईओ ने विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया तथा बधाई दी. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ से कैरियर और भविष्य में सफलता के संबंध में सवाल किए.

कलेक्टर बालागुरू के ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है. कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास के बिना सफलता हासिल करना मुश्किल है. सफलता के लिए, मेहनत, लगन, और दृढ़ संकल्प आवश्यक है. उन्होंने कहा कि परिश्रम वही सफल होगा जो सही दिशा में किया जाए. आपने अपने जीवन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, बस उसी दिशा में निरंतर प्रयास करते रहें. उन्होंने कहा कि अभी यह सिर्फ एक पड़ाव हैं. जीवन में ऐसे कई पड़़ाव आएंगे. जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होगा लेकिन विषम परिस्थितियों में भी अपने आप पर विश्वास बनाए रखना है और आपने प्रयास को जारी रखना है.

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि अगर कहीं हम असफल रहते हैं तो निराश न होते हुए उसमें भी हमें बेहतर खोजने का प्रयास करना चाहिए. आप जहां से नई शुरुआत करते हैं वहीं से नया जीवन शुरू होता है. इसलिए जीवन में कभी कुछ समाप्त नहीं होता. कलेक्टर तथा सीईओ ने विद्यार्थियों से अपने आईएएस बनने तक के सफर का अनुभव साझा किया. इस अवसर पर डीईओ संजय सिंह तोमर, बीईओ दीपा कीर, डीपीसी रमेशराम उइके उपस्थित थे.

Next Post

पाकिस्तान की नागरिक क्षेत्रों में भारी फायरिंग में 15 निर्दोष लोगों की मौत, सेना का करारा जवाब

Wed May 7 , 2025
श्रीनगर, 07 मई (वार्ता) पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के आपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमलों के बाद बौखलाया पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देर रात से […]

You May Like