महिला के प्रेम में हुई युवक की हत्या
शाम चार बजे पुलिस करेंगी खुलासा
इंदौर: द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात तीन युवकों ने एक युवक पर चाकूओ से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को आरोपी अक्षत गार्डन के पास छोड़कर फरार हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस का दावा है कि मामले में शाम चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मृतक नीलेश अटुदे (31) का एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था. लेकिन महिला के संपर्क में एक और युवक पवन था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर नीलेश की हत्या कर दी. श्रद्धा-सबूरी कॉलोनी में रहने वाली महिला से नीलेश की नजदीकियां बढ़ गई थीं. दूसरी ओर, महिला के पवन नामक युवक से भी संबंध थे. जब महिला ने नीलेश से बात करना बंद कर दिया, तो उसने मिलने और बात करने का दबाव बनाया.
यह बात महिला ने अपने नए प्रेमी पवन को बताई, जिसने अपने साथी कृष्णा और एक अन्य युवक के साथ मिलकर नीलेश की हत्या की योजना बनाई. बुधवार रात अक्षत गार्डन के पास पवन और उसके साथियों ने नीलेश के साथ जमकर मारपीट की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्होंने नीलेश की बहन को फोन कर उसे अस्पताल ले जाने की सूचना दी. परिजन जब तक अस्पताल पहुंचे, नीलेश दम तोड़ चुका था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में कुछ संदिग्धों को रात में ही हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी पवन सहित अन्य की तलाश की जा रही है. इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने जानकारी दी कि शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया जाएगा