शाजापुर, 4 फरवरी. उधारी देने से मना करने पर दुकानदार के बेटे व भतीजे पर हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को फरियादी रमेशचन्द्र जायसवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत की कि उसकी दुकान पर आरोपी ईश्वर सिंह आया और उधार सामान मांगने की बात को लेकर मेरे साथ झगड़ा कर गाली गलोच की. इसके बाद उसने मेरे बेटे ओमप्रकाश व भतीजे विष्णु को जान से मारने की नीयत से पत्थर से मारा, जिससे उनको गंभीर चोट आने से अस्पताल में भर्ती किया गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की. इधर, आरोपी घटना के बाद से ही फरार था. जिसे एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देश पर तलाश करने में पुलिस टीम जुट गई थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ईश्वर पिता बसंतसिंह गुर्जर 28 निवासी पिपलिया इंदौर को लाहोरी जोड़ पर घेरा बंदी कर पकड़ा. जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जिसे न्यायालय के आदेश से जिला जेल भेजा गया. इस कार्रवाई में टीआई संतोष वाघेला, उनि निर्मल तिग्गा, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सोलंकी, आरक्षक जगदीश मीणा की मुख्य भूमिका रही, इन्हें पुरूस्कृत करने के लिए एसपी ने घोषणा की है.