चार मोटरसाइकिलें बरामद
इंदौर। जिले के हातोद थाना पुलिस ने पर्यटक स्थलों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों, जिनमें दो युवक और एक नाबालिग शामिल है, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे पुरानी और घिसी हुई चाबियों का उपयोग करके बाइक चोरी करते थे। जो भी वाहन उनकी चाबियों से खुल जाता, वे उसे लेकर फरार हो जाते। चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से एक लोटस वैली, गुलावट से और तीन बड़ी कलमेर संगम स्थल से चुराई गई थीं।
पुलिस कार्रवाई और खुलासा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हातोद थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 1 फरवरी 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को रोका, जो चोरी की मोटरसाइकिल MP09NA3235 चला रहा था। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। कड़ी पूछताछ के बाद उसने पर्यटक स्थलों से बाइक चोरी करने की बात कबूल की।
गिरफ्तार आरोपी शुभम (22) ने अपने साथियों विशाल (20) और एक नाबालिग के साथ मिलकर मई 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कई बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने विशाल और नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया।
जब्त वाहन
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं:
1. Honda Shine (MP09NA3235) – शुभम से बरामद
2. Honda HF Deluxe (MP09ZG6489) – विशाल और नाबालिग से बरामद
3. Hero HF Deluxe (MP09VN6423) – विशाल और नाबालिग से बरामद
4. Hero HF Deluxe (MP09XB4094) – नाबालिग से बरामद
न्यायिक प्रक्रिया
गिरफ्तारी के बाद शुभम को 2 फरवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 फरवरी 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अन्य दोनों आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से पर्यटक स्थलों से वाहन चोरी कर रहा था। उनकी गिरफ्तारी से इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।