दिनारा से अशोकनगर टू लेन सडक का निर्माण, 414 करोड़ रुपए होगी लागत

शिवपुरी: शिवपुरी में प्रदेश के पांच स्टेट हाइवे को मिलाकर बने 334.55 किमी के राष्ट्रीय राजमार्ग के 55.80 किमी हिस्से के उन्नयन व निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग ने 414.84 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है। शिवपुरी जिले के दिनारा से पिछोर होते हुए अशोकनगर के चंदेरी तक टू-लेन सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीनें अधिग्रहित करने पहले ही गजट नोटिफिकेशन के साथ मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी की जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी और अशोक नगर जिलों में चंदेरी, बामोर कला, अचरौनी और चंदेरी लिंक बाईपास सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के खंड (कुल लंबाई 55.80 किमी) चंदेरी-पिछोर रोड के शोल्डर के साथ 2-लेन के उन्नयन और निर्माण के लिए 414.84 करोड़ रुपए की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दी है। इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सड़क के लिए राशि स्वीकृति को लेकर खुशी जताई है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि इस स्वीकृति से सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के महत्वपूर्ण कार्य होंगे। निश्चित ही शिवपुरी और अशोक नगर के साथ अन्य जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा मिल जाएगी।

Next Post

पंजाब एफसी ने जिंक फुटबॉल अकादमी को हराया

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 फरवरी, (वार्ता) पंजाब एफसी ने मंगलवार को ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में करीबी मुकाबले में जिंक फुटबॉल अकादमी को एक गोल के अंतर से हराया। आज यहां दिल्ली के फ्रंटियर फुटबॉल क्लब में खेले गये […]

You May Like