वाशिंगटन (वार्ता) अमेरिका ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को ट्रंप टैरिफ से छूट दी है।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के इस कदम के बाद अमेरिकी उपभोक्ताओं पर कई लोकप्रिय उच्च तकनीक वाले उत्पादों की लागत कम असर पड़ने की उम्मीद है। अमेरिका सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा कार्यालय की ओर से शुक्रवार देर रात जारी सूचना में छूट के तहत चीन से अमेरिका में आने वाले स्मार्टफोन और उसके कलपुर्जों सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस छूट में सेमीकंडक्टर, सोलर सेल और मेमोरी कार्ड को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। वहीं, सेमीकंडक्टर को ज्यादातर अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए बेसलाइन 10 प्रतिशत टैरिफ और चीन पर लगाए गए 125 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क से भी बाहर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की टेक कंपनियों ने चिंता जताई थी कि रेसिप्रोकल टैरिफ़ के कारण गैजेट के दाम बढ़ सकते हैं, क्योंकि इनमें से अधिकतर सामान चीन में बनते हैं।