ओवरटेक कर बाइक पर चढ़ा दी पिकअप, मां बेटी सहित 3 की मौत

जबलपुर: पिकअप ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक कर सामने से आ रही बाइक पर चढ़ा दी। गुरुवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार महिला, उसकी 3 साल की बच्ची और भाई के दोस्त की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर पिकअप छोड़कर भाग निकला।घटना नागपुर – रीवा हाईवे पर बरगी इलाके के चूहिया गांव के पास हुई। नीतू रजक उर्फ गौरी (22) बोरीपार की रहने वाली थी। मायका जबलपुर में ही है। पिछले कुछ समय से उनकी बच्ची कृतिका (3) बीमार थी।

बुधवार को वे उसे अस्पताल में दिखाने के लिए जबलपुर आईं। आज सुबह भाई के दोस्त शहाबुद्दीन के साथ गांव लौट रही थीं। इससे पहले रास्ते में किसी जगह महिला को बच्ची की झाड़-फूंक भी कराना थी। महिला के भाई सौरभ रजक ने बताया, ‘शहाबुद्दीन अधारताल का ही रहने वाला था। वह बरगी में प्राइवेट काम करता था। उसने कहा था कि दीदी को बोरीपार गांव छोड़ने के बाद वह बरगी काम पर निकल जाएगा। रास्ते में सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।’

इकलौती बेटी
नीतू के पति राजू रजक पेशे से मजदूर हैं। कृत्रिका उनकी इकलौती बेटी थी। अक्सर बीमार रहा करती थी। नीतू बुधवार को जबलपुर आई। बच्ची को अस्पताल में दिखाने के बाद मायके में रुक गई। आज सुबह ससुराल जाते समय हादसा हो गया।

Next Post

मोहन यादव अमरवाड़ा में रुकेंगे आज रात

Thu Jul 4 , 2024
छिंदवाड़ा,भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर दो दिन इस क्षेत्र की यात्रा पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई के अनुसार श्री यादव गुरुवार शाम हेलीकॉप्टर से अमरवाड़ा पहुंचेंगे। वे इसके बाद सामाजिक और व्यापारिक संगठनों […]

You May Like