छिंदवाड़ा,भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर दो दिन इस क्षेत्र की यात्रा पर रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय इकाई के अनुसार श्री यादव गुरुवार शाम हेलीकॉप्टर से अमरवाड़ा पहुंचेंगे। वे इसके बाद सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में ही होगा।
श्री यादव कल अमरवाड़ा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के पक्ष में चुनावी सभा लेंगे। श्री यादव एक सभा छिंदी गांव में और दूसरी सभा सुरलाखापा में संबोधित करेंगे।