सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

सुकमा 24 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ सुकमा जिला के चिंतलनार थाना के अन्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है। करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की उपस्थित की सूचना है।

जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सारे जवान सुरक्षित हैं।जवान जब लौटेंगे, तो ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

Next Post

दिग्विजय ने इंदौर में हुए एक सड़क हादसे पर वहां की पुलिस को निशाने पर लिया

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 सितंबर (वार्ता) राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इंदौर में हुए एक सड़क हादसे को लेकर वहां की पुलिस को निशाने पर लिया है। श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर […]

You May Like