नयी दिल्ली, 04 फरवरी, (वार्ता) पंजाब एफसी ने मंगलवार को ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में करीबी मुकाबले में जिंक फुटबॉल अकादमी को एक गोल के अंतर से हराया।
आज यहां दिल्ली के फ्रंटियर फुटबॉल क्लब में खेले गये ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के रीजनल राउंड के दिल्ली लेग के समापन वाले मैच में पंजाब एफसी ने जिंक फुटबॉल अकादमी को 1-0 से हराया।
पहले हॉफ में दोनों ही टीमे गोल करने में विफल रही। वही दूसरे हाफ में दो मिनट बाद शुभम गुरुंग ने 47वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई पंजाब एफसी ने इसे आखिर तक कायम रखते हुए मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, डीएससी के गत विजेता दिल्ली लेग के रीजनल फाइनल में पहुंच गए हैं। नेशनल फाइनल में जगह बनाने के लिए इस दिन होने वाले फाइनल में उनका सामना गढ़वाल हीरोज एफसी से होगा।