श्योपुर में फॉरेस्ट की टीम पर हमला, जंगल में पशु चराने से रोका तो की मारपीट, 5 लोगों पर केस दर्ज

श्योपुर: जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बरगवा थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिपरानी के जंगल में अवैध रूप से बकरियां चराने और इस पर कार्रवाई करने से नाराज ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया।बरगवा थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वन रक्षक राहुल सिंह तोमर अपने दो साथी वनरक्षक दुष्यंत कुमार और सुमन कुसारिया के साथ पिपरानी वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने डोब गांव के भागचंद आदिवासी को वन भूमि पर अवैध रूप से बकरियां चराते हुए पकड़ा।जब वन विभाग के कर्मचारी भागचंद और उसकी बकरियों को वन चौकी ले जा रहे थे, तब आरोपी ने अपने गांव के लोगों को बुला लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों वनकर्मियों के साथ मारपीट की और बकरियों को छुड़ाकर फरार हो गए।

वन रक्षक राहुल सिंह तोमर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद शाम करीब 7 बजे डोब गांव के गज्जू गुर्जर, भागचंद आदिवासी, सरदार गुर्जर, सत्या गुर्जर और धन्ना गुर्जर सहित अन्य पर केस दर्ज किया। इन पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Next Post

भिंड में सराफा व्यापारी पर कट्‌टा अड़ाकर लाखों का सोना लूटा

Sun Feb 2 , 2025
भिंड: भिंड में आज रात एक सराफा दुकान में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान में घुसकर दो फायर किए, फिर व्यापारी पर कट्‌टा अड़ा दिया। व्यापारी से कहा कि पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है। ये माया गैंग […]

You May Like