राजा मर्डर: नया वीडियो,रिसेप्शन के दिन सोनम ने राजा को नहीं दिया कोई भी वचन

 

इंदौर. फितरत इंसान की कब बदल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है. यही बात अब राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी पर भी सटीक बैठती है. सोशल मीडिया पर मंगलवार को राजा-सोनम की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम का व्यवहार देख लोग हैरान हैं. वीडियो में वह अपने पति राजा का नाम लेने से बचती नजर आ रही है और मंच से उसे सिर्फ ये कहकर संबोधित करती है. अब जब सोनम पर उसी पति की हत्या में शामिल होने का आरोप है, तब यह वीडियो दोहरे चेहरे की मिसाल बन गया है.

सोशल मीडिया पर मंगलवार को जो वीडियो वायरल हुआ वह 11 मई को इंदौर में हुई राजा और सोनम की शादी का बताया जा रहा है. शादी बेहद धूमधाम से हुई थी और एक इवेंट में एंकर ने दोनों को मंच पर बुलाकर गेम खिलाया. इस गेम में एंकर ने राजा और सोनम को एक-दूसरे के जूते और सैंडल पकड़ाकर सवालों के जवाब में हाथ उठाने को कहा. जैसे ही एंकर ने वचनों की शपथ में राजा का नाम लेने को कहा, सोनम चुप हो गई. तब एंकर ने कहा कि यदि नाम नहीं लेना चाहतीं तो एजी.., ये…, वो… जैसे शब्द इस्तेमाल कर सकती थी, मगर सोनम ने सिर्फ ये कहकर राजा को संबोधित करती रही, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि जो पत्नी पति की लंबी उम्र के लिए नाम तक नहीं ले रही थी, वही दो हफ्ते बाद उसकी जान ले लेगी यह किसी ने नहीं सोचा था.

राजा ने हर वचन खुशी-खुशी लिया, सोनम ने निभाया धोखा

एंकर द्वारा पूछे गए मजेदार सवालों में सोनम ने राजा के जवाबों को मुस्कुराकर स्वीकार किया. लेकिन अब जब इस वीडियो को देखा जा रहा है, तो लोग कह रहे हैं कि सब कुछ एक दिखावा था. राजा भोलेपन में जो भी वचन दिलवाए गए, उन्होंने पूरे विश्वास के साथ लिए.

शादी के इवेंट में पूछे गए कुछ सवाल और उनके उत्तर

सबसे ज़्यादा सोता कौन है? राजा- सोनम

घूमना किसे पसंद है? दोनों- राजा

लड़ाई के बाद सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है? दोनों-खुद को

शॉपिंग किसे पसंद है? दोनों- सोनम

बच्चों के नाम कौन रखेगा? दोनों सोनम

अच्छा खाना कौन बनाता है? दोनों सोनम

अच्छी कार कौन चलाता है? दोनों राजा

वीडियो देख लोग बोले दोहरा चेहरा..!

वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर सोनम को जमकर कोस रहे हैं, उनका कहना है कि जिस महिला ने शादी के मंच पर अपने पति का नाम लेने से परहेज़ किया, उसने भीतर ही भीतर शायद कुछ और ही सोच रखा था.

Next Post

ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति, सड़कों पर ज्योति को नमन करने उमड़े लोग, वीरांगना समाधि पर की स्थापित

Tue Jun 17 , 2025
ग्वालियर। वीरांगना बलिदान मेला में आज रात्रि झांसी से ग्वालियर आई शहीद ज्याेति को वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर स्थापित किया गया। मंगलवार शाम को झांसी से ग्वालियर पहुंची शहीद ज्योति यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। ग्वालियर की सड़कों पर वीरांगना की शहादत के सम्मान में लोगों का सैलाब […]

You May Like