दक्षिण कोरिया में यूनिफिकेशन चर्च के नेता हान हक-जा के खिलाफ वारंट जारी

सोल, 23 सितंबर (वार्ता ) दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने महाभियोग का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल की पत्नी किम कियोन-ही से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए यूनिफिकेशन चर्च प्रमुख हान हक-जा को हिरासत में लेने के लिए वारंट जारी किया है।
सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यह वारंट पूर्व प्रथम महिला से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच का नेतृत्व कर रहे विशेष अभियोजक मिन जोंग-की की टीम के अनुरोध पर जारी किया। यह जानकारी मंगलवार को एक विशेष वकील दल ने दी।
हान पर आरोप है कि उन्होंने चर्च के एक पूर्व अधिकारी के साथ मिलकर जनवरी 2022 में मुख्य रूढ़िवादी विपक्षी दल पीपल पावर पार्टी के सांसद क्वेओन सेओंग-डोंग को अवैध राजनीतिक धन पहुंचाया है। डोंग को पिछले सप्ताह हिरासत में लिया गया था।
हान पर पूर्व राष्ट्रपति यून की पत्नी को एक महंगा हार और बैग की रिश्वत देने, उपहार खरीदने के लिए चर्च के पैसे का गबन करने और कथित तौर पर विदेश में जुआ खेलने और सबूत नष्ट करने में शामिल होने का संदेह है। श्री यून और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के आरोपों में अलग-अलग जगह रखा गया है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को जयंती पर किया नमन

Tue Sep 23 , 2025
पटना, 23 सितंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुये दिनकर जी को याद किया और लिखा कि, ‘बिहार के सिमरिया की धरती पर जन्मे राष्ट्रकवि […]

You May Like