सीधी। जिले के बहरी थाना अंतर्गत सरेह गांव में आज दोपहर आंधी-पानी के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन लोग उसकी चपेट में आ गये। घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को देने पर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण के पश्चात डॉक्टर द्वारा एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पांच घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में हीरालाल कोरी पिता मनबहोर कोरी उम्र 40 वर्ष निवासी सरेह ने बताया कि आज तिलक का कार्यक्रम था। जिसके चलते काफी संख्या में नात-रिश्तेदार दोपहर में इकट्ठा थे। भोजन के बाद जब वह बाहर निकला तो छविलाल मौर्या के घर की तरफ काफी हल्ला-गुहार मचा हुआ था। पास जाने पर मालूम पड़ा कि घर के सामने आकाशीय बिजली के गिरने से 6 लोग उसकी चपेट में आ गये। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल सीधी लाया गया। अस्पताल में सीमिया मौर्या पति छविलाल मौर्या उम्र 50 वर्ष निवासी सरेह को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।