भिंड: भिंड में आज रात एक सराफा दुकान में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दुकान में घुसकर दो फायर किए, फिर व्यापारी पर कट्टा अड़ा दिया। व्यापारी से कहा कि पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है। ये माया गैंग है। बदमाश 10 मिनट में सोना लूटकर वहां से फरार हो गए। तीन बदमाश पुराना सराफा बाजार स्थित आनंद ज्वेलर्स पर पहुंचे थे। कितने की लूट की गई ये अभी खुलासा नहीं हो सका है।
आरोपी बाइक से फरार हो गए। आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी दुकान में पूजा करने की तैयारी में थे। वह लक्ष्मीजी की प्रतिमा पर अगरबत्ती लगा रहे थे। इसी दौरान आए तीन बदमाशों ने दो हवाई फायर किए। एक गोली दुकान की शटर में जाकर लगी। दो बदमाशों ने व्यापारी और उसके साथी पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरे बदमाश ने दुकान में रखे लॉकर से माल समेट लिया।
घटना के बाद आसपास के व्यापारियों की भीड़ लग गई।
व्यापरियों ने बंद की दुकानें घटना के बाद आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। व्यापारी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें घर ले गए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी असित यादव समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे। दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर जब्त कर ली गई है। बदमाश बजरिया की ओर भागे है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।