इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जहां पल्सर बाइक सवार बदमाश ने गले से सोने का मंगलसूत्र और चेन झपट ली। विरोध करने पर आरोपी ने देसी कट्टा निकालकर धमकाया और फरार हो गया।राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब फरियादी अपनी पत्नी के साथ शिव सागर कॉलोनी के पीछे बने गार्डन के पास टहल रहे थे। इसी दौरान एक युवक काले रंग की पल्सर बाइक एमपी 09 डीव्हाय 4530 से आया और महिला के गले से करीब दो तोला वजनी मंगलसूत्र झपटकर भागने लगा।
महिला के गिरने से उनके गले में खरोंचें आ गईं। फरियादी ने जब लुटेरे का पीछा किया तो आरोपी कुछ दूर जाकर रुका और मोटरसाइकिल से उतरकर कमर से देसी कट्टा निकाल लिया। हथियार देख फरियादी घबरा गए और वहीं रुक गए। इसके बाद बदमाश ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनके गले से भी करीब दो तोला वजनी सोने की चेन छीन ली। लूटपाट के बाद आरोपी अपनी पल्सर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
