नए साल की पहली नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को, इस साल 4 नेशनल लोक अदालतों का आयोजन

ग्वालियर:नए साल की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को होगा। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली 4 नेशनल लोक अदालतों की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं। इस साल 08 मार्च, 10 मई, 13 सितंबर और 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह , समझौते व राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

मौजूदा साल की पहली नेशनल लोक अदालत शनिवार 08 मार्च को आयोजित होगी। ग्वालियर जिले में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पी सी गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय ग्वालियर, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम व रेलवे कोर्ट ग्वालियर सहित सिविल न्यायालय डबरा और भितरवार में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएंगी।
नेशनल लोक अदालत द्वारा न्यायालयों में लंबित आपराधिक प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, बिजली और पानी का बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़कर), सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित है, का निराकरण किया जायेगा। साथ ही राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय और उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी मामले और विद्युत संबंधी मामलों सहित बैंक रिकवरी, जलकर, संपत्तिकर, विधुत चोरी आदि से संबंधित पूर्ववाद (प्रीलिटिगेशन) राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामे में समझौते के आधार पर होगा।

Next Post

केआरजी कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर किया जागरूक

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:नेहरू युवा केंद्र एवं यातायात पुलिस ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 छात्राओं ने यातायात नियमों की बारीकियाँ सीखीं। इस […]

You May Like

मनोरंजन