ट्रम्प ने फिलाडेल्फिया में विमान हादसे पर जताया दुख

वाशिंगटन, 01 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिलाडेल्फिया में मेडिकल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है।

श्री ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ”मैं पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में हुए विमान हादसे से बहुत दुखी हूं। इसमें कई निर्दोष लोगों की मौत हो गयी। हमारे बचाव कर्मी घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।”

अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि दुर्घटना के दौरान विमान में छह लोग सवार थे।

फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर ने बताया कि विमान दुर्घटना में कई घर और वाहन नष्ट हो गये हैं। उन्होंने कहा कि अभी हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं है।

Next Post

बजट पर क्या बोले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा

Sat Feb 1 , 2025
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ देने के लिए कई अच्छे कदम उठाए हैं. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.     Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy […]

You May Like