सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा सुबह-सुबह नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर साफ -सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।निगमायुक्त ने एमआईजी कॉलोनी नवजीवन बिहार व्यावसायिक क्षेत्र शिवाजी कम्पलेक्स का निरीक्षण कर निर्देश दिये गये। व्यावासयिक क्षेत्रो सहित कॉलोनियों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसकी निरंतर मानीटरिंग किया जाये।
उन्होंने कहाकि कॉलोनियों में निवास करने वालो को जागरूक करें कि घरो से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में रखे तथा निगम के कचरा संग्रहण वाहनो में ही कचरे को दे। इसके पश्चात निगमायुक्त के द्वारा शिवाजी कम्पलेक्स परिसर में स्थित पार्क का निरीक्षण किया गया एवं पार्क की मरम्मत कराने के साथ ही सौदर्यीकरण कराने के लिए संबंधित जोन के सहायक यंत्री को निर्देश दिये।