इजरायल की ओर से रिहा किए गए फिलिस्तीनी कैदी रामल्लाह पहुंचे

रामल्लाह/यरूशलम, 31 जनवरी (वार्ता) इजरायल की ओर से रिहा किए गए फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर दो बसें वेस्ट बैंक के रामल्लाह पहुंची हैं।

फिलिस्तीनी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को रिहा किए गए, कैदियों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, जो नारे लगा रहे थे और झंडे लहरा रहे थे। रिहा हुए कैदियों के परिवार वाले रिसेप्शन क्षेत्र के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और जब वे अपने प्रियजनों से मिले, तो कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे।

एक इजरायली सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर, शिन्हुआ को बताया कि इजरायल ने 19 जनवरी को प्रभावी हुए, गाजा संघर्ष विराम और कैदी-बंधक आदान-प्रदान समझौते के तहत दिन में पहले ही 110 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पूरी कर ली है। बसों के जरिए लगभग 66 फिलिस्तीनी कैदियों को वेस्ट बैंक की ओफेर जेल से रामल्लाह भेजा गया और 15 अन्य को पूर्वी यरुशलम स्थित एक निरोध केंद्र में भेजा गया, जहां उन्हें रिहा किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इजरायलियों के खिलाफ हमलों में शामिल होने के दोषी कुल 29 कैदियों को मिस्र और अन्य देशों में निर्वासित किया जाएगा।

इज़रायल के राज्य-स्वामित्व वाले कैन टीवी न्यूज ने रिपोर्ट किया कि अपनी रिहाई से पहले, इजरायल की शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने फिर से उग्रवादी गतिविधियां शुरू कीं, तो उन्हें “खत्म” कर दिया जाएगा।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर रिहाई में करीब तीन घंटे की देरी की गई, जो गाजा में हमास द्वारा आठ इजरायली बंधकों में से कई की रिहाई के दौरान ‘अराजक’ दृश्यों से नाराज थे।

इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को इजरायली बंधकों और फिलिस्तीनी कैदियों की एक और अदला-बदली की उम्मीद है।

Next Post

अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जेट विमान का ब्लैक बॉक्स पोटोमैक नदी में मिला

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 31 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुये सीआरजे700 जेट उड़ान का ब्लैक बॉक्स पोटोमैक नदी में मिला है। सीएनएन ने गुरुवार को डेमोक्रेटिक सीनेटर मारिया कैंटवेल के कार्यालय […]

You May Like