दमोहनाका में रोड पर ही खड़े करके बैठा रहे सवारी
जबलपुर: शहर की सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक दमोह नाका से आम जनता का निकलना पूरी तरह से दूभर हो चुका है। जिसका मुख्य कारण यहां पर बस और ऑटो चालक अपनी मनमानी पर उतारू हो चुके हैं,जो की सडक़ पर ही अपने वाहन खड़ा कर सवारी को बैठा रहे हैं। जिसके चलते यहां पर रोजाना ही ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है और आम जनता को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रोटरी कार्य के चलते वैसे ही जगह कम
उल्लेखनीय है कि दमोह नाका पर फ्लाईओवर का कार्य प्रगति पर है,जिसमें मुख्य चौराहे पर रोटरी का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते यहां पर वैसे ही सडक़ों पर चलने के लिए जगह कम है,वहीं इन ऑटो और बस चालक चौराहे के चारों तरफ ही खड़े होकर सवारी बैठाने के लिए इंतजार करते रहते हैं। जिसके चलते बस और ऑटो वाले सडक़ पर वाहन रोक लेते हैं, इसके कारण अन्य वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती है।
