बस- ऑटो की मनमानी के कारण निकलना हुआ दूभर

दमोहनाका में रोड पर ही खड़े करके बैठा रहे सवारी

जबलपुर: शहर की सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक दमोह नाका से आम जनता का निकलना पूरी तरह से दूभर हो चुका है। जिसका मुख्य कारण यहां पर बस और ऑटो चालक अपनी मनमानी पर उतारू हो चुके हैं,जो की सडक़ पर ही अपने वाहन खड़ा कर सवारी को बैठा रहे हैं। जिसके चलते यहां पर रोजाना ही ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है और आम जनता को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रोटरी कार्य के चलते वैसे ही जगह कम
उल्लेखनीय है कि दमोह नाका पर फ्लाईओवर का कार्य प्रगति पर है,जिसमें मुख्य चौराहे पर रोटरी का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते यहां पर वैसे ही सडक़ों पर चलने के लिए जगह कम है,वहीं इन ऑटो और बस चालक चौराहे के चारों तरफ ही खड़े होकर सवारी बैठाने के लिए इंतजार करते रहते हैं। जिसके चलते बस और ऑटो वाले सडक़ पर वाहन रोक लेते हैं, इसके कारण अन्य वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती है।

Next Post

साइबर फ्रॉड: खाते से निकाले एक लाख

Wed Jan 29 , 2025
जबलपुर: मदन महल थाना अंतर्गत चौथ पुल निवासी एक चश्मा व्यापारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। साइबर ठग ने खाते से एक लाख रूपए निकाल लिए। जब पीडि़त के पास ट्रांजेक्शन के मैसेज पहुंचे तो उसके होश उड़ गए जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस के मुताबिक निहित कपूर […]

You May Like