इंदौर: नवरात्री और दशहरे के दौरान महिला और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल संचालित की हैं, जो धार्मिक कार्यक्रमों के आसपास पेट्रोलिंग कर रही हैं।इन्द्रपुरी कालोनी भंवरकुआं में दशहरे के दिन रावण दहन कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी की चिंगारी से भीड़ में खड़े 2 महिला और 3 पुरुष घायल हो गए.
सूचना मिलते ही शक्ति मोबाइल पीसीआर 10 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडीस्क्वायर हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही,पीसीआर 3 टीम ने कनकेश्वरी ग्राउंड पर गुम हुई 5 और 4 वर्ष की दो मासूम बालिकाओं को खोजकर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सुपुर्द किया. परिजन पुलिस की तुरंत कार्रवाई से संतुष्ट हुए और टीम की सराहना की
