गोयल ओमान यात्रा पूरी, द्विपक्षीय आर्थिक भागीदारी समझौते की वार्ता तेज करने पर सहमति

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की दो दिवसीय ओमान यात्रा के आखिरी दिन दोनों पक्षों ने आपसी व्यापार और आर्थिक संबंधों की विस्तृत समीक्षा की और दोनों पक्ष भारत-ओमान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सेपा) के लिए चल रही वार्ता को तेज कर इसे जल्दी से पूरा करने पर सहमति बनी है।

दोनों पक्षों ने कहा कि पारस्पर लाभकारी व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए ठोस कदमों की पहचान की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल ने ओमान सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ के साथ भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के 11वें सत्र की सह-अध्यक्षता की। जेसीएम में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री गोयल की सफल यात्रा ने भारत-ओमान संबंधों की मजबूत नींव को मजबूत किया है, जिससे व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल और श्री कैस की बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और ओमान के बीच संबंधों की समीक्षा की और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए ठोस उपायों की पहचान की।

दोनों मंत्रियों ने प्रस्तावित भारत-ओमान व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सेपा) पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। सेपा के लिए बातचीत अभी अंतिम चरणों में है। बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने सेपा वार्ता पर शीघ्र सम्पन्न करने के लिए इसमें तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों का मानना है कि यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में एक नया मोड़ होगा और इसमें दोतरफा व्यापार और निवेश को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने की क्षमता होगी है।

वाणिज्य मंत्री की इस यात्रा के दौरान, भारत-ओमान दोहरे कराधान परिहार समझौते (डीटीएए) में संशोधन करने के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए, इसे सीमा पार कराधान पर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया, कर प्रक्रियाओं को सरल बनाया और कर मामलों में अधिक सहयोग को बढ़ावा दिया।

श्री गोयल ने यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को ओमान के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के उप प्रधान मंत्री सैय्यद असद बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की। सैय्यद असद ने सितंबर 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में ओमानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

श्री गोयल ने ओमान के वित्त मंत्री महामहिम सुल्तान बिन सलेम अल हब्सी और विशेष आर्थिक क्षेत्रों और मुक्त क्षेत्रों (ओपीएजेड) के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण के अध्यक्ष अली बिन मसूद अल सुनैदी से मुलाकात की।

श्री गोयल ने भारत-ओमान जेबीसी की बैठक में भाग लिया, जिसे ओमान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ओसीसीआई) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के उद्योग मंडल फिक्की के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी भागीदारी की।

श्री गोयल ने मस्कट में भारतीय दूतावास परिसर में राजदूत द्वारा आयोजित एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में ओमान के व्यापार जगत के नेताओं के एक चुनिंदा समूह से मुलाकात की। उन्होंने ओमान के रॉयल एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में फ्यूचर लीडर्स प्रोग्राम को भी संबोधित किया भारत की विकास की कहानी पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के नेतृत्व द्वारा दुनिया को दुनिया को बेहतर आकार देने की सोच को साझा किया।

वाणिज्य मंत्री ने मस्कट में सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद का दौरा किया जो ओमान की सांस्कृतिक और स्थापत्य विरासत का प्रतीक है। श्री गोयल आज शाम मस्कट में ऐतिहासिक शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने वाले थे जो भारत और ओमान के बीच गहरे सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को रेखांकित करता है।

Next Post

रीवा पुलिस ने लौटाए खोए हुए 115 मोबाइल

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 28 जनवरी, जिनके मोबाइल गुम हुए थे उन मोबाइलो को खोजकर पुलिस ने वापस कराया. रीवा में जनवरी खत्म होते-होते लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई, जिनके मोबाइल खो गए थे या चोरी […]

You May Like

मनोरंजन