रीवा पुलिस ने लौटाए खोए हुए 115 मोबाइल

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 जनवरी, जिनके मोबाइल गुम हुए थे उन मोबाइलो को खोजकर पुलिस ने वापस कराया.

रीवा में जनवरी खत्म होते-होते लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई, जिनके मोबाइल खो गए थे या चोरी हो गए थे. दरअसल, रीवा के पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खोए 115 मोबाइल मंगलवार को मालिकों को लौटा दिए गए. बताया गया कि मोबाइल गुमने सहित साइबर अपराधों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद संभागीय साइबर सेल ने हर थाने को निर्देश दिया. इसके बाद से लगातार साइबर अपराधों में प्रयोग आने वाले मोबाइल और गुमने वाले मोबाइल फोन को थाने में मौजूद साइबर एक्सपर्ट द्वारा ट्रेस किया जाने लगा. इसके चलते शहर के विश्वविद्यालय, बिछिया अमहिया कोतवाली समान चोरहटा थाना सहित ग्रामीण क्षेत्र के थाने में मौजूद साइबर एक्सपर्ट गुमे हुए मोबाइल को ट्रेस करने लगे. इसके बाद विभिन्न स्थानों के साइबर एक्सपर्ट ने 115 मोबाइल को ट्रेस करते हुए न सिर्फ उन्हें बरामद किया बल्कि उनके मालिकों को वापस लौटा दिया. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किए गए. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने खोए मोबाइल मालिकों को लौटाए.

Next Post

आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर परम पूज्य निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज एवम मुनि श्री 108 प्रयोग सागर जी महाराज, आर्यिका […]

You May Like