हताश विपक्ष प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर उठा रहा निराधार सवाल : शिवराज

पटना, 24 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि हताश विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निराधार सवाल उठा रहा है।

श्री चौहान ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा से बिहार में सकारात्मक माहौल बना है, जिससे जनता को नई उम्मीदें मिली हैं। यही वजह है कि विपक्षी दल हताशा में निराधार आरोप लगा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें भागलपुर में विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा ऐतिहासिक और प्रभावशाली रहा, जिससे राज्य की जनता उत्साहित है।

श्री चौहान ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास सिर्फ नकारात्मकता फैलाने का एजेंडा बचा है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं और राज्य की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Next Post

मुख्यमंत्री के आदेश पर टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों को हवाई जहाज से लेकर पदाधिकारी तेलंगाना रवाना

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची,24 फरवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश पर तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखण्ड के श्रमिकों के परिजनों को लेकर पदाधिकारी तेलंगाना रवाना हो गए। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में चार परिवारों […]

You May Like

मनोरंजन