नवभारत न्यूज
दमोह। लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर अंतर्गत स्वराज संस्थान संचनालय भोपाल द्वारा चयनित बुंदेली लोकगीत मनोज कुमार गंजबासौदा और बधाई लोक नृत्य केशव रैकवार सागर के द्वारा शहर के अस्पताल चौक स्थित मानस भवन में आयोजित। जिसमें विधायक जयंत मलैया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राजू कमल ठाकुर, नरेंद्र दुबे, कलेक्टर श्री कोचर, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, एडीएम मीना मसराम, डिप्टी कलेक्टर अविनाश रावत,अनुग्रह सिंह ईई प्रभारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अलावा और भी जनप्रतिनिधि अधिकारी गण कर्मचारीमौजूद।