छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के कारण स्कूलों में अवकाश

रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसको देखते हुए स्कूलों में सोमवार से आगामी 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है।

राज्य में बदलते मौसम के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की थी।

जिसके बाद इस संदर्भ में, रविवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश का प्रभाव दिनांक 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 जून तक रहेगा।

यह आदेश बच्चों के खराब होते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। हालांकि, इस आदेश के तहत शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं होगा। वे अपने कार्यालय कार्य हेतु स्कूल जाना जारी रखेंगे। इससे स्कूलों की शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रभाव को सुनिश्चित किया जाएगा।

Next Post

गुजरात में लोस के लिए 433 नामांकन पत्रों की जांच में 328 नामांकन सही

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गांधीनगर, (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 433 और विधानसभा उपचुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे थे। जांच के दौरान इनमें से लोकसभा के 328 और […]

You May Like