भिण्ड, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के जंजारीपुरा गांव में एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि 45 वर्षीय रामवीर सिंह गुर्जर अपने गांव पूजा के सिलसिले में आए थे। इसी दौरान
उनके 75 वर्षीय ताऊ नारायण सिंह ने अपने बेटे पिंटू गुर्जर से रामवीर को गोली मारने को कहा। पिंटू ने घर के अंदर से
लाइसेंसी 315 बोर की बंदूक उठाई और पीछे से फायर कर दिया। उस वक्त वह परिवार के सदस्यों के साथ चबूतरे पर खड़े थे। परिजन गंभीर रूप से घायल रामवीर को कल देर रात ग्वालियर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ताऊ नारायण सिंह को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पिंटू अब भी फरार है।
भिण्ड जिले के अटेर अनुविभागके पावई थाना प्रभारी नरेश निरंजन ने बताया कि मुख्य आरोपी पिंटू की तलाश जारी है। हत्या के पीछे के कारणों की भी जांच की जा रही है।