सात महिला नक्सलियों समेत 29 माओवादियों का आत्समर्पण

नारायणपुर, 29 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत बुधवार को सात महिला नक्सलियों समेत 29 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि कुतुल एरिया के माओवादियों ने पहली बार आत्मसर्पण किया जिससे नक्सली संगठन को काफी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि संगठन के विचारों और संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक भतभेद के चलते स्थानीय नक्सलियों में बड़ा आक्रोश है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादियों में जनताना सरकार, मिलिश, सीएलएम, कृषि सदस्य, पंचायत सरकार अध्यक्ष के सदस्य शामिल हैं। जिले में अबतक 71 से अधिक बड़े-छोटे कैडर के नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 60 से अधिक नक्सली मारे गए। श्री कुमार ने कहा कि इसके परिणाम स्वरूप अब अबूझमाड़ में विकास, सुरक्षा एवं शांति का सपना साकार होते जा रहा है। आत्समर्पण करने वाले नक्सलियों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

Next Post

रमिता का 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन

Wed Jan 29 , 2025
देहरादून, 29 जनवरी (वार्ता) हरियाणा की रमिता जिंदल ने 38वें राष्ट्रीय खेल में महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बुधवार को त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुए इस मुकाबले में 634.9 स्कोर किया, जो पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कोरिया की […]

You May Like