श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर कांग्रेस ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और ‘विधानसभा पिता’ कहे जाने वाले दादा श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को स्मरण किया।

कार्यक्रम में भोपाल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, वरिष्ठ नेता आनंद तारण, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया, मिथुन अहिरवार, आसिफ मिर्ज़ा, सुशील प्रजापति और ऋतिक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

नेताओं ने कहा कि दादा श्रीनिवास तिवारी ने अपने दीर्घ राजनीतिक जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की और मध्यप्रदेश विधानसभा की गरिमा को बढ़ाने में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनकी पारदर्शी कार्यशैली, संगठन के प्रति निष्ठा और संघर्षशीलता हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि दादा श्रीनिवास तिवारी के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे तथा जनता की आवाज़ को मुखर रूप से उठाते रहेंगे।

Next Post

मेघा रे ने दर्द को बनाई ताकत, जारी रखी शूटिंग

Wed Sep 17 , 2025
मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) सन नियो पर प्रसारित होने वाले शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ की मुख्य अभिनेत्री मेघा रे ने एंकल में गंभीर चोट लगने के बावजूद शूटिंग रोकने के बजाए पूरी ताकत और हिम्मत से सीन को पूरा किया। मेघा रे ने कहा, “एक्शन सीक्वेंस […]

You May Like