रमिता का 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन

देहरादून, 29 जनवरी (वार्ता) हरियाणा की रमिता जिंदल ने 38वें राष्ट्रीय खेल में महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बुधवार को त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुए इस मुकाबले में 634.9 स्कोर किया, जो पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कोरिया की बान ह्योजिन के 634.5 स्कोर से बेहतर था। इसी स्कोर के साथ मेहुली घोष ने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।

रमिता ने 0.4 अंकों के अंतर से महाराष्ट्र की आर्या बोरसे को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। तमिलनाडु की नर्मदा राजू महज 0.1 अंक से पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहीं। केरल की विदर्सा के विनोद, जो एक समय शीर्ष पर थीं, 633.0 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

फाइनल में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश की श्रेया अग्रवाल (632.0), गुजरात की इलावेनिल वलारिवान (631.9), कर्नाटक की मेघना सज्जनार (631.2) और ओडिशा की मन्यता सिंह (630.1) शामिल हैं। गुरुवार को होने वाला यह फाइनल मुकाबला कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां हर निशानेबाज के धैर्य और कौशल की परीक्षा होगी।

पंजाब के विजयवीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को रैपिड फायर पिस्टल में 587 अंक हासिल किए, जो अगर उन्होंने पेरिस ओलंपिक में बनाया होता तो उन्हें फाइनल में जगह मिल जाती। वहां उन्होंने 583 अंक बनाए थे। अन्य फाइनलिस्टों में हरियाणा के अनीश भनवाला (582), सर्विसेज के नीरज कुमार (579), राजस्थान के भवेश शेखावत (577), सर्विसेज के ओंकार सिंह और गुरप्रीत सिंह (574-574) शामिल हैं।

लंदन 2012 ओलंपिक के रजत पदक विजेता हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार फाइनल में जगह बनाने के करीब थे, लेकिन अंतिम सीरीज़ में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। अगर उन्होंने चार सेकंड की सीरीज में 90 के बजाय 94 अंक हासिल किए होते, तो छठे स्थान के लिए शूट-ऑफ की स्थिति बन सकती थी।

 

Next Post

यादव ने प्रयागराज दुर्घटना में छतरपुर जिले की महिला के निधन पर शोक व्यक्त किया

Wed Jan 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई दुर्घटना में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की हुकुमबाई लोधी सहित अनेक श्रद्धालुओं के असमय काल-कवलित होने पर गहन […]

You May Like

मनोरंजन