पुलिस से मारपीट करने वाली महिलाएँ गिरफ्तार, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

इंदौर – थाना तिलकनगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस से मारपीट करने के आरोप में दो महिलाओं और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 3 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कालू नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ संतोषी बाई के घर (आईडिया मल्टी) में घुसकर मारपीट कर रहा है और चाकू लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही ASI महेंद्र कनासे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जब पुलिस ने अपचारी बालक को रोकने और हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसकी माँ सपना मंडपे और मौसी कल्पना ने विरोध किया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगीं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और विभिन्न धाराओं में दो अलग-अलग केस दर्ज किए।

आरोपियों की सार्वजनिक माफी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिलाओं ने अपने किए पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की बात कही।

गिरफ्तार आरोपी

सपना पति राजू मंडपे (40 वर्ष) – निवासी रमाबाई नगर

कल्पना पति सुभाष (45 वर्ष) – निवासी रमाबाई नगर

अपचारी बालक (नाम गोपनीय)

Next Post

भोपाल से आई "एनर्जी बस" ने विद्यार्थियो को किया जागरूक

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल, प्रकृति का मूल आधार “ऊर्जा” है। प्रकृति में ऊर्जा के अनेक रूप है,जिसमें ध्वनेि,ऊर्जा,रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा ‘सौर ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा आदि प्रमुख है। उर्जा के बिना प्रकृति का संचालन सम्भव नहीं है।विद्यार्थीयो एवं शिक्षकों में […]

You May Like