दमोह पुलिस ने पकड़ी 17 पेटी अवैध शराब

नवभारत, न्यूज
दमोह. थाना जबेरा चौकी सिंग्रामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. अवैध 17 पेटी लाल मसाला व देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 82,300 रूपये की जप्त कर 2 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई. पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी द्वारा अवैध शराब विक्रय को रोकने हेतु व माननर एक्ट की कार्यवाही हेतु निरन्तर जिले के समस्त थाना क्षेत्र के प्रभारियों को आदेशित किया जा रहा था, अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन व एसडीओपी तेदूखेड़ा देवी सिंह के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जबेरा धमेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमलेश सींग गौड़ पिता ग्या सींग गौड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम भजिया के कब्जे से कुल 17 पेटी लाल मसाला व देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 82,300 रूपये की जप्त की गयी तथा मामले के एक अन्य आरोपी को भी धारा 34 (2), 42 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है. कार्यवही हेतु गठित टीम में थाना प्रभारी जबेरा के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी सिग्रामपुर आलोक तिरपुड़े, प्रधान आरक्षक रणधीर, जालम, सन्तोष, आरक्षक राममनोहर, अजय राजकुमार, शशि, सारिका और एन आर एस गुलाब, धर्मेंद्र की टीम व पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सायवर सेल की संयुक्त कार्यवाही रही.

Next Post

‘कभी भी,कहीं भी,किसी भी तरह’ युद्ध के लिए तैयार रहना है नौसेना का उद्देश्य: एडमिरल त्रिपाठी

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 मई (वार्ता) नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा है कि नौसेना का उद्देश्य राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा के लिए हर समय ‘कभी भी, कहीं भी, किसी भी तरह’ युद्ध के […]

You May Like