पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी
इंदौर: सदर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार रात नशे में धुत युवकों ने भारी उत्पात मचाया. पांच युवकों ने तेज रफ्तार कार से पहले तीन एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मारी और फिर कार को एटीएम बूथ और एक कॉस्मेटिक की दुकान में घुसा दिया. जिसमें कोई घायल तो नहीं हुआ बल्कि लाखों का नुकासन हो गया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके साथियों की तलाश जारी है.
सदरबाजार पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है. थाना क्षेत्र की ब्रह्मबाग कॉलोनी में नशे में धुत युवकों ने उत्पात मचाते हुए कई कारों को नुकसान पहुंचाया. गनीमत रही कि कार में लगे एयर बैग खुल गए, जिससे कार सवारों की जान बच गई. कार में पांच युवक सवार थे, जिनमें से दो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. बाकी तीन युवकों को स्थानीय रहवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी किरण दासी ने नव भारत को बताया कि रात के सन्नाटे को चीरती हुई जोरदार आवाज सुनकर हम सब बाहर आए. देखा कि कार ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर एटीएम बूथ व दुकान में जा घुसी.
कार सवार सभी युवक नशे में धुत थे. स्थानीय लोगों ने न केवल घायलों को कार से बाहर निकाला, बल्कि भाग रहे दो आरोपियों को भी रोकने की कोशिश की. हालांकि, वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. मामले में सदर बाजार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर फरार युवकों की तलाश में पुलिसकर्मियों को लगाया. रहवासियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.